shaheedon ne likhi ye daastaan-e-khoon mubarak ho | शहीदों ने लिखी ये दास्तान-ए-खूँ मुबारक हो

  - Ajeetendra Aazi Tamaam

शहीदों ने लिखी ये दास्तान-ए-खूँ मुबारक हो
मैं हिंदुस्तान हूँ हर दिल में ज़िंदा हूँ मुबारक हो

  - Ajeetendra Aazi Tamaam

Hindustan Shayari

Our suggestion based on your choice

    आदमी देश छोड़े तो छोड़े 'अली'
    दिल मे बसता हुआ घर नहीं छोड़ता

    एक मैं हूँ कि नींदे नही आ रही
    एक तू है कि बिस्तर नहीं छोड़ता
    Read Full
    Ali Zaryoun
    118 Likes
    हम हैं हिन्दी और हमारा मुल्क है हिन्दोस्ताँ
    हिन्द में पैदा तसव्वुफ़ के ज़बाँ-दाँ कीजिए
    Sahir Dehlavi
    25 Likes
    बहुत मुश्किल है कोई यूँ वतन की जान हो जाए
    तुम्हें फैला दिया जाए तो हिन्दुस्तान हो जाए
    Kumar Vishwas
    83 Likes
    मुझ को ख़्वाहिश है उसी शान की दिवाली की
    लक्ष्मी देश में उल्फ़त की शब-ओ-रोज़ रहे

    देश को प्यार से मेहनत से सँवारें मिल कर
    अहल-ए-भारत के दिलों में ये 'कँवल' सोज़ रहे
    Read Full
    Kanval Dibaivi
    20 Likes
    भारत के उपकार को, मान रहे सब लोग
    रोग 'घटाने' के लिए, दिया विश्व को 'योग'
    Divy Kamaldhwaj
    18 Likes
    इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
    अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
    Javed Akhtar
    77 Likes
    मैं जब मर जाऊँ तो मेरी अलग पहचान लिख देना
    लहू से मेरी पेशानी पे हिंदुस्तान लिख देना
    Rahat Indori
    121 Likes
    मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
    हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
    Allama Iqbal
    96 Likes
    देश मेरा जंग तो जीता मगर
    लौट कर आया नहीं बेटा मेरा
    Divy Kamaldhwaj
    40 Likes
    सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
    किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है
    Rahat Indori
    142 Likes

More by Ajeetendra Aazi Tamaam

As you were reading Shayari by Ajeetendra Aazi Tamaam

    वो शाख़ों पे गुलाब इक और आया
    लो माह-ए-फ़रवरी का दौर आया
    Ajeetendra Aazi Tamaam
    बढ़ गई है आदमी की वहशियत
    जा परिंद अब आशियाना छोड़कर
    Ajeetendra Aazi Tamaam
    बे सबब हाव-हू सी रहती है
    दाँव पर आबरू सी रहती है

    इश्क़ जब भी किसी से होता है
    इक अजब जुस्तजू सी रहती है

    लम्हा दर लम्हा दिल मचलता है
    हर पहर आरज़ू सी रहती है

    यूँ लगे की हर एक चेहरे पर
    सूरत इक हू-ब-हू सी रहती है

    मन भटकता है वन हिरन बनकर
    ख़ुशबू इक रू-ब-रू सी रहती है

    ख़ुद से ही अब वो बात करता है
    दिल में इक गुफ़्तगू सी रहती है

    जलके सब ख़ाक हो गये 'आज़ी'
    फ़िर भी इक राख बू सी रहती है
    Read Full
    Ajeetendra Aazi Tamaam
    फ़र्क़ रहने दो मिरी जाँ हम में तुम में
    कौन जाने अगले ही पल क्या हो जाए
    Ajeetendra Aazi Tamaam
    ये शब का पहर ये सर्द फ़ज़ा
    जला के अलाव बैठे हैं हम
    Ajeetendra Aazi Tamaam

Similar Writers

our suggestion based on Ajeetendra Aazi Tamaam

Similar Moods

As you were reading Hindustan Shayari Shayari