तुम्हारे पहलू में जो हमारी जगह खड़ा है
उसे बताओ वो शख़्स किस की जगह खड़ा है
हमारे शानों पे पैर रखे हुए हैं उसने
वो पस्त-क़ामत है लेकिन ऊँची जगह खड़ा है
तुम्हारी रुख़्सत से हम भला क्यूँ अकेले पड़ते
तुम्हारा दुख आजतक तुम्हारी जगह खड़ा है
जुदा हुए जिसके सामने दो लरज़ते साए
वो पेड़ रस्ते में अब भी अपनी जगह खड़ा है
तुम्हारी किरनों से रात भर मुस्तफ़ीद होगा
फ़लक पे महताब कितनी अच्छी जगह खड़ा है
कोई बदन पैरहन की दर्ज़ों से झाँकता है
किसी का बोसा उसी पुरानी जगह खड़ा है
ख़ुदा ख़बर किस की आँख थी कैमरे के पीछे
इक अजनबी मेरी देखी भाली जगह खड़ा है
As you were reading Shayari by Adnan Mohsin
our suggestion based on Adnan Mohsin
As you were reading undefined Shayari