ज़िन्दगी अनजान डर से सहम जाती है मेरी
सोच हर दर-पेश इस दिल को सताती है मेरी
हर सबब है ख़ौफ़ का आग़ाज़ करता रोज़ ही
फ़िक्र मुश्त-ए-ख़ाक हो वो भी डराती है मेरी
उम्र बीती काज छूटा मैं किनारे पर खड़ा
याद कश्ती के मुसाफ़िर की बुलाती है मेरी
ख़ूँ-पसीना सींचकर पाला सभी को नाज़ से
अपनी ही औलाद अब उल्टा सुनाती है मेरी
मैं करूँ परवाह जिनकी वो न जाने प्यार को
मर गए अरमान सब उम्मीद जाती है मेरी
मैं बड़ा किरदार था सबकी कहानी में कभी
आज दर्शक बन गया हूँ जाँ लजाती है मिरी
As you were reading Shayari by arjun chamoli
our suggestion based on arjun chamoli
As you were reading undefined Shayari