ज़िन्दगी अनजान डर से सहम जाती है मेरी

  - arjun chamoli

ज़िन्दगी अनजान डर से सहम जाती है मेरी
सोच हर दर-पेश इस दिल को सताती है मेरी

हर सबब है ख़ौफ़ का आग़ाज़ करता रोज़ ही
फ़िक्र मुश्त-ए-ख़ाक हो वो भी डराती है मेरी

उम्र बीती काज छूटा मैं किनारे पर खड़ा
याद कश्ती के मुसाफ़िर की बुलाती है मेरी

ख़ूँ-पसीना सींचकर पाला सभी को नाज़ से
अपनी ही औलाद अब उल्टा सुनाती है मेरी

मैं करूँ परवाह जिनकी वो न जाने प्यार को
मर गए अरमान सब उम्मीद जाती है मेरी

मैं बड़ा किरदार था सबकी कहानी में कभी
आज दर्शक बन गया हूँ जाँ लजाती है मिरी

  - arjun chamoli

More by arjun chamoli

As you were reading Shayari by arjun chamoli

Similar Writers

our suggestion based on arjun chamoli

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari