तेरी आँखों के होते हुए मय कशी मुझसे होती नहीं
तुम रहो सामने बात फिर होश की मुझसे होती नहीं
ज़िंदगी ख़ुद को तेरा तरफ़दार कब तक रखूॅं मैं यहाँ
चार दिन हो गए अब तेरी पैरवी मुझसे होती नहीं
तेरी यादों का ये मारका ज़ेहन से है मेरे और क्या
हार जाऊँ भले जंग पर मुल्तवी मुझसे होती नहीं
पास होता नहीं है तो मैं करता हूँ आरज़ू वस्ल की
वो करीब आए तो ऐ ख़ुदा बात भी मुझसे होती नहीं
जब भी जाए कोई छोड़कर जा-ब-जा मैं तड़पता फिरूँ
बेकली हो मुबारक मुझे बेहिसी मुझसे होती नहीं
है तवक़्क़ो तुम्हें नूर की तो मुझे छोड़ जाओ अभी
तीरगी मेरी जाती नहीं रौशनी मुझसे होती नहीं
शाह की हाँ में हामी भरो सच छुपाओ क़सीदे पढ़ो
ख़ैर हो दार की झूठ की पैरवी मुझसे होती नहीं
तुम ज़मीं पर नहीं आ सके और दुआ भी न पहुँची वहाँ
आजिज़ी मेरी जाती नहीं बंदगी मुझसे होती नहीं
शुक्र तेरा है ऐ बेवफ़ा तूने हमको दिया है सबक़
सो किसी हुस्न के बुत की अब बंदगी मुझसे होती नहीं
Read Full