दिल तुम्हारे नाम पे क़ुर्बान है लड़की
तुम बनो मेरी मिरा अरमान है लड़की
सच कहूँ मुझको मिलेगी बस तिरी उल्फ़त
इस जहाँ में गर कहीं भगवान है लड़की
इश्क़ में दस्तार रख दूँ मैं तिरे पा में
इस क़दर तेरे लिए सम्मान है लड़की
भूल हो जाए अगर तो माफ़ कर देना
चाहने वाला तिरा इंसान है लड़की
ये तुझे शायद नहीं मालूम है पर सुन
मैं तिरा हूँ ये मिरी पहचान है लड़की
सुन सिवा मेरे तिरा दिल ग़ैर का है गर
तो बहुत इसमें तिरा नुक़सान है लड़की
मारना है जान से मुझको मिरी जाँ तो
बस तिरी सच में बहुत मुस्कान है लड़की
आज तुझसे एक सच्ची बात कहता हूँ
मैं तिरा आशिक़ मिरी तू जान है लड़की
अब सिवा तेरे मिरा कोई नहीं होगा
ये सभी के सामने एलान है लड़की
प्यार तूने कर लिया गर ग़ैर से तो सुन
ये वफ़ाओं का मिरी अपमान है लड़की
तू मिरी है बस मिरी ये देख कर दुनिया
आज कल सच में बहुत हैरान है लड़की
मैं सिवा तेरे किसी को भी नहीं चाहूँ
इश्क़ का मेरे लिए फ़रमान है लड़की
आज 'सागर' को मिला है प्यार तेरा तो
आज से 'सागर' तिरा धनवान है लड़की
मैं समर्पित कर रहा हूँ ये ग़ज़ल तुझको
सच कहूँ ये इस ग़ज़ल का मान है लड़की
आज भी डरता हूँ मैं इज़हार करने से
आज भी 'सागर' तेरा नादान है लड़की
Read Full