वो क्यूँ न रूठता मैंने भी तो ख़ता की थी
बहुत ख़याल रखा था बहुत वफ़ा की थी
सुना है इन दिनों हम-रंग हैं बहार और आग
ये आग फूल हो मैंने बहुत दुआ की थी
नहीं था क़ुर्ब में भी कुछ मगर ये दिल मिरा दिल
मुझे न छोड़ बहुत मैं न इल्तिजा की थी
सफ़र में कश्मकश-ए-मर्ग-ओ-ज़ीस्त के दौरान
न जाने किस ने मुझे ज़िंदगी अता की थी
समझ सका न कोई भी मिरी ज़रूरत को
ये और बात कि इक ख़ल्क़ इश्तिराकी थी
ये इब्तिदा थी कि मैंने उसे पुकारा था
वो आ गया था 'ज़फ़र' उस ने इंतिहा की थी
As you were reading Shayari by Sabir Zafar
our suggestion based on Sabir Zafar
As you were reading undefined Shayari