ज़रा सुनना मुझे तुमसे था कुछ कहना चलो छोड़ो
वो ऐसी बात थी बस वो ज़रा ये था चलो छोड़ो
कहेंगे तो कई बातें निकल आएँगी रहने दो
भुला दो जो हुआ अब ज़िक्र क्या करना चलो छोड़ो
दिखा कर प्यार पहले फिर उसे उपकार कह देना
बता मुझको तुझे कैसे कहूँ अपना चलो छोड़ो
कि वो इक शख़्स था जो सिर्फ़ तुझ को ही मयस्सर था
मगर तू बन नहीं पाया कभी उसका चलो छोड़ो
तू मेरे साथ में होता तो ये दुनिया तिरी ही थी
कहें अब क्या जहाँ हो ठीक से रहना चलो छोड़ो
मैं जिससे प्यार करता था वो किससे प्यार करता था
कभी फ़ुर्सत से बतलाऊँगा ये क़िस्सा चलो छोड़ो
हमारे बीच का रिश्ता अभी छुप-छुप के चलने दो
सभी के सामने यूँ हाथ क्यों पकड़ा चलो छोड़ो
Read Full