तुम्हारी याद ख़ुश्बू है तुम्हारी याद तितली है
तुम्हारी याद के मौसम में फैली ताज़गी सी है
जहाँ तक देख सकता हूँ तुम्हें उस मोड़ तक देखूँ
लगे जैसे यही अंतिम सफ़र अब आख़िरी ही है
बहुत से लोग हैं तस्वीर में अच्छे, बहुत अच्छे
तेरे चेहरे पे ही मेरी नज़र हरदम ठहरती है
सहे चुपचाप हम कितने सितम तेरे लिए जानाँ
अभी जब मुस्कराता हूँ तेरी चाहत झलकती है
कहाँ तुम देख पाये हो किसी मज़दूर की क़िस्मत
पसीने से सनी रोटी किनारों पर जली भी है
सियासत के नतीजे रोज़ अख़बारों के पन्ने पर
गरम बाज़ार है नफ़रत भरी जलती अँगीठी है
तुम्हारी ओर से उम्मीद सारी छोड़ दी मैनें
मेरा किरदार इतना था तेरी पूरी कहानी है
Read Full