आपको क्या ख़बर क्या से क्या हो गया

  - Vivek Chaturvedi

आपको क्या ख़बर क्या से क्या हो गया
वो सनम मुझसे ही बेवफ़ा हो गया

अब मुझे क्या पड़ी तू रहे न रहे
जो मेरा था वो मुझसे जुदा हो गया

मैं भी देता रहा हाज़िरी उसके दर
वो ही कश्ती वो ही ना-ख़ुदा हो गया

ऐसी रहमत हुई उनके दीदार की
सूखता ये शजर फिर हरा हो गया

ज़ख़्म-आलूद दिल था मेरा क्या कहूँ
आपका लम्स उस पे दवा हो गया

कौन ढूँढे मुझे अन-तही याद में
इक तसव्वुर में ही लापता हो गया

  - Vivek Chaturvedi

More by Vivek Chaturvedi

As you were reading Shayari by Vivek Chaturvedi

Similar Writers

our suggestion based on Vivek Chaturvedi

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari