"मुझे थोड़ा वक़्त चाहिए"
ग़म ए माज़ी भुलाने के लिए
खुल के मुस्कुराने के लिए
तस्कीन ए दिल पाने के लिए
मुझे थोड़ा वक़्त चाहिए
कुछ ख़्वाब की ताबीर के लिए
कुछ नए तदाबीर के लिए
अपने घर की तामीर के लिए
मुझे थोड़ा वक़्त चाहिए
एक नए आशियाने के लिए
हर एक वादा निभाने के लिए
क़र्ज़ सारे चुकाने के लिए
मुझे थोड़ा वक़्त चाहिए
थोड़ा बदलने के लिए
थोड़ा संभलने के लिए
थोड़ा संवरने के लिए
मुझे थोड़ा वक़्त चाहिए
घर की ज़िम्मेदारी के लिए
तक़दीर से दावेदारी के लिए
वक़्त से साझेदारी के लिए
मुझे थोड़ा वक़्त चाहिए
Read Full