@iamgautamrajdheeraj
Gautam Raj 'Dheeraj' shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Gautam Raj 'Dheeraj''s shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
9
Content
9
Likes
31
उस एक दिल की बद्दुआ अब साथ रहती है
दिन रात माँगी थी दुआ जिस दिल की चाह में
जीने की अंधी ज़िद में मैं दुनिया से लड़ गया
दुनिया के वार तेज़ थे मरना पड़ा मुझे
जहाँ तक भाग पाओ मौत हमसे भाग लो लेकिन
हमारा वादा है इक दिन तुम्हें अपना करेंगे हम
'धीरज' अकेले नाचना है सो जी भर के नाचो तुम
आगे ख़ुदा की मर्ज़ी है तुमको नचाये कब तलक
तुम्हारे रूह की ख़ुश्बू पे भी कब्ज़ा करेंगे हम
गुज़रने का तिरे दिल से कभी रस्ता करेंगे हम