Ibrahim Faiz

Ibrahim Faiz

@ibrahim-faiz

Ibrahim Faiz shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Ibrahim Faiz's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

8

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
क्यों न तड़पा दे जहाँ को सोख़्ता-जानों की बात
मुज़्तरिब करती है इंसानों को इंसानों की बात

दिल-शिकस्ता हौसले हैराँ निगाह-ए-आरज़ू
ज़िंदगी को रास कब आई सनम-ख़ानों की बात

तीरगी-ए-गेसू-ए-हस्ती का आलम क्या कहें
दिल ही दिल में घुट के रह जाती है अरमानों की बात

आम होता जा रहा है क़िस्सा-ए-जाम-ओ-सुबू
खुल रही है अहल-ए-दिल पर आज पैमानों की बात

अब निखरते जा रहे हैं आरिज़-ए-हुस्न-ए-हयात
हो रही है सुर्ख़-रू ख़ूँ-गश्ता अरमानों की बात

तिश्नगी लौ दे रही है आरज़ू-ए-ज़ीस्त को
ढल रही है आग के शो'लों में पैमानों की बात

तीरगी-ए-दह्र में ऐश-ओ-तरब की दास्ताँ
'फ़ैज़' वीराने में हो जैसे गुलिस्तानों की बात
Read Full
Ibrahim Faiz