Jaleel Manikpuri

Jaleel Manikpuri

@jaleel-manikpuri

Jaleel Manikpuri shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Jaleel Manikpuri's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

18

Content

15

Likes

315

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

तसद्दुक़ इस करम के मैं कभी तन्हा नहीं रहता
कि जिस दिन तुम नहीं आते तुम्हारी याद आती है

Jaleel Manikpuri
28 Likes

तुझ से सौ बार मिल चुके लेकिन
तुझ से मिलने की आरज़ू है वही

Jaleel Manikpuri
35 Likes

मैं डर रहा हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से
कि लूट लें न किसी रोज़ कुछ पिला के मुझे

Jaleel Manikpuri
42 Likes

आँसू हमारे गिर गए उन की निगाह से
इन मोतियों की अब कोई क़ीमत नहीं रही

Jaleel Manikpuri
22 Likes

लुटाते हैं वो दौलत हुस्न की बावर नहीं आता
हमें तो एक बोसा भी बड़ी मुश्किल से मिलता है

Jaleel Manikpuri
19 Likes

आता है जी में साक़ी-ए-मह-वश पे बार बार
लब चूम लूँ तिरा लब-ए-पैमाना छोड़ कर

Jaleel Manikpuri
23 Likes

बहार आई कि दिन होली के आए
गुलों में रंग खेला जा रहा है

Jaleel Manikpuri
26 Likes

बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहता हूँ
अब के पूछा तो ये कह दूँगा कि हाल अच्छा है

Jaleel Manikpuri
32 Likes

मोहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है
मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है

Jaleel Manikpuri
26 Likes

शब को मय ख़ूब सी पी सुब्ह को तौबा कर ली
रिंद के रिंद रहे हाथ से जन्नत न गई

Jaleel Manikpuri
22 Likes

आप पहलू में जो बैठें तो सँभल कर बैठें
दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की

Jaleel Manikpuri
32 Likes