Sagheer Lucky

Top 10 of Sagheer Lucky

    करवट बदल के शिकनों को चादर पे छोड़ के
    रोया है कोई रात भर आँखें निचोड़ के
    Sagheer Lucky
    1 Like
    सुपुर्द-ए-खाक़ करके इस जुनून-ए-शायरी को अब
    ये सोचा है मुहब्बत से किनारा कर लिया जाए
    Sagheer Lucky
    1 Like
    तन्हाई के हुजूम में वो एक तेरी याद
    जैसे अँधेरी रात में जलता हुआ दिया
    Sagheer Lucky
    3 Likes
    वो हमसे दूर होकर भी हमारे दिल में रहते हैं
    अब इससे बेश एजाज़-ए-मुहब्बत और क्या होगा
    Sagheer Lucky
    1 Like
    अब मेरे दर्द की और ग़म की बड़ी है यारी
    ज़ख़्म कितना भी हो गहरा मैं वो सह जाता हूँ

    जब वो कहती है 'लकी' मुझको भुला तुम दोगे
    ग़ैर मुम्किन है रवानी में ये कह जाता हूँ
    Read Full
    Sagheer Lucky
    1 Like
    अजब पागल सी लड़की है अजब ही हाल है उसका
    मैं इक पल दूर जाऊँ तो वो रोने बैठ जाती है
    Sagheer Lucky
    1 Like
    लगाकर हाथ में मेहँदी वो जुल्फ़ों का परे करना
    हिनाई हाथ जब देखूँ तुम्हारी याद आती है
    Sagheer Lucky
    2 Likes
    मुझको मेरा पता नहीं मिलता
    इश्क़ मुझको भी खा गया शायद
    Sagheer Lucky
    1 Like
    तेरे सीने में ही धड़कता हूँ
    जाओ जाकर के ढ़ूँढ़ लो मुझको
    Sagheer Lucky
    1 Like
    वस्ल होता है क्या ये तुम समझो
    हम तो इस हिज्र के दिवाने हैं
    Sagheer Lucky
    1 Like

Top 10 of Similar Writers