Sahir banarasi

Top 10 of Sahir banarasi

    कोहकन सा मर जाता बात सुन के तो 'साहिर'
    तुझको क्यों ज़रूरत है फिर कोई जुदाई की
    Sahir banarasi
    1 Like
    तहय्युर भी न होते हैं अदा-ए-ज़िंदगी से हम
    फ़ना ही हो गए हैं अब ख़ुदा इस आशिक़ी से हम
    Sahir banarasi
    1 Like
    गले मिलो तो ये भी ध्यान रखना अब 'साहिर'
    हर इक से रस्म-ए-मुहब्बत नहीं निभाते हैं
    Sahir banarasi
    1 Like
    रगों में दौड़ता है खूँ की तरह हिंदुस्ताँ
    हर इक को मिलता नहीं ये नसीब अब साहिर
    Sahir banarasi
    1 Like
    ये कौन दिल पे दे रहा दस्तक ख़बर नहीं
    लगता है इसको अब भी मुहब्बत का डर नहीं
    Sahir banarasi
    1 Like
    तिरे जाने से अब आराम तो है
    ये भीगी शाम भी इक शाम तो है

    ये तन्हा बैठ तुमको याद करना
    ये छोटा ही मगर ये काम तो है
    Read Full
    Sahir banarasi
    2 Likes
    जिसे लोग कहते मुहब्बत
    है ज़ालिम बड़ी ये मुहब्बत
    Sahir banarasi
    1 Like
    अगर हमें भी मिला होता ग़म जुदाई का
    हमें भी आता हुनर फिर तो बेवफ़ाई का
    Sahir banarasi
    3 Likes
    मुमकिन हो गर तो थोड़ा सा सीधा बयान दो
    थोड़ा वतन की सोच के अच्छा विधान दो

    वो भाँजते है आज जो तलवार नंगी याँ
    गर हो सके तो रखने को उनको मयान दो

    कुछ तो चला गया है ख़ुदा के भी कान में
    मुमकिन अगर हो तो ज़रा ऊँची अज़ान दो

    वो तीर जिससे दुष्ट वो लंकेश ख़त्म हो
    उस तीर को तो राम अभी इक कमान दो

    अब देश में विकास की रफ़्तार धीमी है
    अब रास्तों को थोड़ी सी तिरछी ढलान दो

    रोटी गले तलक जो भरे है उसे कभी
    सच कहने वाली कोई ख़ुदा तुम ज़बान दो

    हर कोई अब ग़रीबों को खाने को दौड़ता
    उनको बचा सके जो वही संविधान दो

    मैं औलिया हूँ दर पे अभी तेरे झुक खड़ा
    साहिर को कर दे ज़िंदा जो हाजी वो तान दो
    Read Full
    Sahir banarasi
    2 Likes
    आपने तो जला दिया दिल को
    साथ सिगरेट का लगा दिल को
    Sahir banarasi
    1 Like

Top 10 of Similar Writers