Sahir banarasi

Sahir banarasi

@sharmakaransharma94

Sahir banarasi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Sahir banarasi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

5

Content

53

Likes

51

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal
बाद में तुम को बताएँगे ग़म
आज बस हम को तो पी लेने दो
Sahir banarasi
हम भी इंसान अच्छे थे 'साहिर'
शाइरी ने हमें बिगाड़ा है
Sahir banarasi
सोचता हूँ चूम लूँ उन हाथों को
दुनिया में जो शाइरी ज़िंदा रखें
Sahir banarasi
इस तरफ़ लोग हैं उस ओर भी होंगे 'साहिर'
देखो ये जंग में इंसान न मारा जाए
Sahir banarasi
ग़म है उलझन है तन्हाई है
इससे अच्छा तो मर ही जाते
Sahir banarasi
रात हिज्र में गई तो दिन शराब में गया
इश्क़ के ये रंग भी बड़े कमाल होते हैं
Sahir banarasi
गीत कोई नया गाओ यारों
आग सीने में जलाओ यारों

ये नया खूँ न कभी भी बहके
इसको गाँधी से मिलाओ यारों
Read Full
Sahir banarasi
चाँद सा आया कोई ईद मुबारक हो गई
उनसे जो नज़रें मिली ईद मुबारक हो गई
Sahir banarasi
आओ होली खेले अब हम साँवरिया
राधा रानी को भी तुम लेते आना
Sahir banarasi
हमसे अच्छा कौन इस जहान में है तुम कहो
इक तिरी नज़र पे जाँ ये जान हम लुटाते हैं
Sahir banarasi
इतना रिश्ता तो तेरा मेरा है 'साहिर'
तुम रोते हो आँखें मेरी भर आती हैं
Sahir banarasi
दुनिया वाले क्या ही जानें किसे मुहब्बत कहते हैं
तुमने जिसको दिल में रक्खा उसे मुहब्बत कहते हैं
Sahir banarasi
कोहकन सा मर जाता बात सुन के तो 'साहिर'
तुझको क्यों ज़रूरत है फिर कोई जुदाई की
Sahir banarasi
इक दर्द ने घर कर लिया इक दर्द तन्हा रह गया
इक दर्द ने आवाज़ दी इक दर्द चुप सा रह गया

इक दर्द ने फिर साँस ली कुछ देर हम से बात की
कुछ राज़ अपना वो कहा कुछ वो दबाया रह गया
Read Full
Sahir banarasi
तहय्युर भी न होते हैं अदा-ए-ज़िंदगी से हम
फ़ना ही हो गए हैं अब ख़ुदा इस आशिक़ी से हम
Sahir banarasi
गले मिलो तो ये भी ध्यान रखना अब 'साहिर'
हर इक से रस्म-ए-मुहब्बत नहीं निभाते हैं
Sahir banarasi
वादा करो मगर ये भी इक बार सोंच लो
वादा न पूरा होने पे वो जान लेती है
Sahir banarasi
रगों में दौड़ता है खूँ की तरह हिंदुस्ताँ
हर इक को मिलता नहीं ये नसीब अब साहिर
Sahir banarasi
दिल से उसकी सारी यादें भुला के
बैठा इक लड़का सिगरेट सुलगा के
Sahir banarasi
ये कौन दिल पे दे रहा दस्तक ख़बर नहीं
लगता है इसको अब भी मुहब्बत का डर नहीं
Sahir banarasi

LOAD MORE