Taj Payami

Taj Payami

@taj-payami

Taj Payami shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Taj Payami's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

2

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
गुल को बू बुलबुल को नग़्मा चाहिए
ऐ दिल-ए-मुज़्तर तुझे क्या चाहिए

नीम-शब में हो तुलू-ए-आफ़्ताब
ऐ ग़म-ए-दिल ऐसा नग़्मा चाहिए

ये सितारे क़तरा-ए-शबनम बनें
सोज़-ए-दिल पुर-दर्द नाला चाहिए

तू बहुत अच्छा है लेकिन ऐ निगार
दिल को कुछ तुझ से भी अच्छा चाहिए

मेरी हस्ती को इनायत की नज़र
ख़िरमन-ए-दहक़ाँ को शो'ला चाहिए

रम्ज़-ए-उल्फ़त है यही अहल-ए-वफ़ा
आइना दिल का शिकस्ता चाहिए

गेसू-ए-जानाँ अगर सुलझा तो क्या
गेसू-ए-गेती सँवरना चाहिए

ज़िंदगी-ए-ख़िज़्र की हाजत नहीं
सरख़ुशी का एक लम्हा चाहिए

दिल की ख़्वाहिश हाजत-ए-दरवेश है
तेरे दर से कुछ तो मिलना चाहिए

मैं नसीम-ए-सुब्ह हूँ मुझे से हिजाब
ऐ उरूस-ए-लाला ऐसा चाहिए

'ताज' है बंदा तिरा हुस्न-ए-अज़ल
क्या भला इस से भी पर्दा चाहिए
Read Full
Taj Payami