Umesh Maurya

Top 10 of Umesh Maurya

    भूल जाता हूँ गाँव की गलियाँ
    भूख तय करती है सफ़र मेरा
    Umesh Maurya
    4 Likes
    बहुत से लोग हैं तस्वीर में अच्छे बहुत अच्छे
    तेरे चेहरे पे ही मेरी नज़र हरदम ठहरती है
    Umesh Maurya
    1 Like
    सुना है तुम भी शायर बन रहे हो
    तुम्हें भी चोट गहरी लग गई क्या
    Umesh Maurya
    0 Likes
    मुझे जीनें की भी इच्छा नहीं है
    मगर दूजा कोई रस्ता नहीं है
    Umesh Maurya
    1 Like
    मुकम्मल हो गई होती मोहब्बत
    वो जो इक बार मुड़कर देख लेती
    Umesh Maurya
    2 Likes
    हमें भी तैरना आता नहीं था
    नदी में डूबना तय था हमारा
    Umesh Maurya
    2 Likes
    अगर बेदाग़ होता चाँद तो अच्छा नहीं लगता
    मोहब्बत ख़ूबसूरत दाग़ है, बेदाग़ से दिल पर
    Umesh Maurya
    14 Likes
    तुम्हारी याद के दो चार सिक्के
    हज़ारों बार दिन में गिन रहा हूँ
    Umesh Maurya
    2 Likes
    दो चार दिन में ही अगर कपड़े उतर गए
    रिश्ता कोई भी हो मग़र ये प्यार तो नहीं
    Umesh Maurya
    7 Likes
    तेरी तस्वीर इतना बोलती है
    नहीं उतना कभी तू बोलती थी
    Umesh Maurya
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers