Vali Madni

Vali Madni

@vali-madni

Vali Madni shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Vali Madni's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

11

Likes

0

Shayari
Audios
  • Ghazal
  • Nazm
हवा-ए-शोख़ की आख़िर फ़ुसूँ कारी ये कैसी है
अज़िय्यत दे के टल जाती है दिलदारी ये कैसी है

बरसते हैं मुसलसल अपने सर आफ़ात के पत्थर
बता ऐ दिल बलाओं की ख़रीदारी ये कैसी है

उगी हैं धूप की फ़सलें कहीं साया नहीं मिलता
शजर-कारी का दावा था शजर-कारी ये कैसी है

खड़ी है अपने दामन को पसारे ग़ैर के आगे
मिरे मौला परेशाँ आज ख़ुद-दारी ये कैसी है

कहीं ख़ुशियों की कलियाँ हैं कहीं अश्कों के बूटे हैं
हयात-ओ-मौत के माबैन गुल-कारी ये कैसी है

दरीचों से शुआएँ झाँकती हैं मुस्कुराती हैं
ख़बर तो लो पस-ए-दीवार बेदारी ये कैसी है

लरज़ती है फ़क़त इक लफ़्ज़ की हल्की सी ठोकर से
'वली' दल के मकाँ की चार-दीवारी ये कैसी है
Read Full
Vali Madni
फ़सील-ए-रेग पर इतना भरोसा कर लिया तुम ने
छतें भी डाल दीं और वा दरीचा कर लिया तुम ने

तअ'ज्जुब है इबादत में भी ऐसा कर लिया तुम ने
नहीं दिल को झुकाया और सज्दा कर लिया तुम ने

कभी माना शरीअ'त की कभी इस से रहे आजिज़
मगर दावा कि दिल अल्लाह वाला कर लिया तुम ने

मोहब्बत प्यार हमदर्दी सभी को रख दिया गिरवी
हुसूल-ए-ऐश की ख़ातिर जो चाहा कर लिया तुम ने

समेटा ज़िंदगी भर काली गोरी जेब की रौनक़
ढला जब उम्र का सूरज तो तौबा कर लिया तुम ने

तहारत की तमन्ना है न दिल में हक़-पसंदी है
मगर मासूम चेहरा और लबादा कर लिया तुम ने

गराँ-माया अमानत थी उसे महफ़ूज़ रखना था
'वली' पाकीज़ा तहज़ीबों का सौदा कर लिया तुम ने
Read Full
Vali Madni
बना कर ख़ुद को जिस ने इक भला इंसान रक्खा है
सुकून-ए-क़ल्ब का अपने लिए सामान रक्खा है

सुकूँ के साथ जीना तो बहुत दुश्वार है लेकिन
ज़माना ने पहुँचना मर्ग तक आसान रक्खा है

न क्यूँ मोहतात रख्खूँ ख़ुद को वक़्त-ए-गुफ़्तुगू तुम से
तुम्हारे दिल को मैं ने आबगीना जान रक्खा है

परी क्यूँ नींद की उतरे मिरी पलकों के आँगन में
कि मैं ने पाल कर दिल में अजब बोहरान रक्खा है

दर-ओ-दीवार पर हैं घोंसले कितने परिंदों के
कहूँ कैसे कि क़ुदरत ने ये घर वीरान रक्खा है

अता कर सामना करने की जुरअत ऐ ख़ुदा दिल में
मिरी कश्ती की क़िस्मत में अगर तूफ़ान रक्खा है

मिरे ऊपर 'वली' सब से बड़ा एहसान है उस का
कि जिस ने शाख़-ए-दिल पर फूल सा ईमान रखा है
Read Full
Vali Madni