मिरी तस्वीर में उसका न होना
लगे तासीर का नुस्ख़ा न होना
मियाँ मैं उस के बिन ऐसा हूँ जैसे
अँगूठी में नगीने का न होना
मैं इतना हो गया हूँ ग़ैर साया
मिरा साया लगे मेरा न होना
अदालत में गवाही दे रहा है
कोई साहिल समुंदर का न होना
सजी है वो मगर नाराज़ भी है
है जाहिर कान में झुमका न होना
यक़ीनन ये कमी उसकी कमी है
ज़रूरी लफ़्ज़ पे नुक़्ता न होना
शिकायत इस तरह से कर रहा है
मकाँ मंज़ूर है कमरा न होना
वो अब मेरी तरफ़ से लड़ रहा है
कभी जो चाहता मेरा न होना
वो होना चाहता है आईना पर
दर-ओ-दीवार पर लटका न होना
तरासोगे तो ख़ुद में पा सकोगे
था होना चाहिए क्या क्या न होना
मिरे अपनों में तो सब दिख रहे हैं
मगर अफ़सोस है उसका न होना
Read Full