साथ वैसे भी नहीं हैं दूर जाना अच्छा है
एक-दूजे के नहीं तो फिर भुलाना अच्छा है
लोग जिस में मिलने से पहले बिछड़ जाते हैं ना
दिल को बहलाने की ख़ातिर वो फ़साना अच्छा है
इश्क़ के मानी यहाँ दौलत से मापे जाते हैं
आशिक़ी से पेशतर पैसा कमाना अच्छा है
ग़म से कम से कम सुख़न-वर हो तो जाएँगे ना हम
इसलिए इक बे-वफ़ा से दिल लगाना अच्छा है
नैना नावक जैसे उन पर सुर्मे की ढालें भी हैं
और फिर कमसिन से ही उस का निशाना अच्छा है
ढूँढता हर कोई है उल्फ़त जहाँ भर में मगर
इश्क़ वालों से रक़ाबत है ज़माना अच्छा है
आरज़ी है हर ख़ुशी और आरज़ी हैं सारे ग़म
आरज़ी है ज़िंदगी सो जीते जाना अच्छा है
आप को ख़ुश देख कर भी जीता होगा कोई तो
ग़म छुपाकर झूठा ही पर मुस्कुराना अच्छा है
इश्क़ है रोचक मजाज़ी से हक़ीक़ी का सफ़र
इस सफ़र में चल मिलन और चलते जाना अच्छा है
Read Full