कौन है ऐसा कि जो तन्हा नहीं है
बस तेरी ही आँख में सहरा नहीं है
तेरे कहने से न होता हो भले कुछ
ऐसे चुप हो जाना भी अच्छा नहीं है
अब नहीं हैं लोग जो दुनिया थे पहले
और ये दुनिया भी अब दुनिया नहीं है
मैं न कहता था की सबकुछ झूठ है ये
तू ही कहता था, "नहीं ऐसा नहीं है"
वो भला क्यूँ मेरी ग़ज़लें गुनगुनाए
उसके होंठो पर अभी लिक्खा नहीं है
तू तो वाक़िफ़ है रिवाज़-ए-ग़म से इसके
इश्क़ तो तेरा भी ये पहला नहीं है
मेरा जिसको होना है, उसका हो पहले
वो मिरा क्या होगा जो उसका नहीं है
Read Full