अपनी निगाह मेरी नज़र से मिला के देख
दुनिया में जी के देख लिया मुझमें आ के देख
मिल जाएगा जहाँ में ही फ़िरदौस का मज़ा
सीने से इक यतीम को अपने लगा के देख
मर जाऊँगा में तेरे बिना गर नहीं यकीं
तो ऐसा कर तू आज मुझे आज़मा के देख
बाक़ी रहेगी तू भी न बाकी रहूँगा मैं
शक है कोई तो ख़ुद में से मुझको घटा के देख
लूट जाएगा ये कर्या-ए-दिल सुन ऐ अजनबी
मासूमियत से तू ना मुझे मुस्कुरा के देख
सारा जहाँ करेगा तुझे याद बाद-ए-मौत
तू इश्क़ कर और इश्क़ में ख़ुद को मिटा के देख
दोश-ए-हवा पे हमने जलाकर कहा चराग़
दम है हवा जो तुझमें तो इसको बुझा के देख
मै फिर से जी उठूँगा मुकम्मल यकीन हैं
एक मर्तबा मुझे तू सदा तो लगा के देख
नज़रों से लूट लेता है वो दिल की सल्तनत
अंदाज़ देखने हैं तो उसकी अदा के देख
छाया के साथ होगा मय्यसर तुझे समर
आँगन में अपने एक शजर को लगा के देख
Read Full