गुल की ये ज़र्द चादर ऐसे बिछा रखी है
सारे ज़मीं को जैसे हल्दी लगा रखी है
तितली का रक़्स फिर वो भँवरे की नर्म गुफ़्तन
सरसों के खेत ने ये महफ़िल सजा रखी है
फूलों की मुस्कुराहट पत्तों की गुनगुनाहट
खेतों ने गीत जैसे मस्ती में गा रखी है
मौसम की गुफ़्तगू में सरसों का गीत गूँजा
हर फूल की हँसी ने दिल को लुभा रखी है
जन्नत सी लग रही है मद-मस्त ये समाँ अब
ख़ुशबू-ए-पैरहन से महका फ़िज़ा रखी है
पीला लिबास ओढ़े आई हो पास जब से
सरसों की क़ुर्बतों ने रुत को खिला रखी है
सरसों की छाँव में जो बैठा था इक मुसाफ़िर
राहत की हर कली ने उसको रुला रखी है
मुस्कान तेरी है या सरसों का रंग है ये
किसने ये हर कली पे ख़ुशबू लुटा रखी है
है शाख़ पे नवाज़िश पुर-हुस्न सारे गुल हैं
रुत ने बहार में सब ग़म को भुला रखी है
बाग़-ए-इरम के जैसे पुर-नूर बज़्म-ए-रंगीं
तस्वीर ख़ूबसूरत रब ने बना रखी है
अरमान इस नज़ारे में डूब कर लगा यूँ
जैसे ज़मीन पर ही जन्नत को ला रखी है
Read Full