दोस्ती में कुछ छुपाया ही नहीं
मैंने बस इक सच बताया ही नहीं
मैं उसे दे दूँ विरासत उम्र की
मेरे हिस्से में जो आया ही नहीं
तोहमतें दिल तोड़ने के भी लगे
दिल कभी जिनसे लगाया ही नहीं
उसके ही क़दमों में मैं था गिर पड़ा
वो गले जिसने लगाया ही नहीं
मुद्दतों जिसके रहे है मुंतज़िर ,
लौट कर वो शख़्स आया ही नहीं
हौसलों पर था यक़ीं इतना मुझे
मैंने क़िस्मत आज़माया ही नहीं
चाहते थे बेवफ़ाई सीखना
पर उसे मुर्शिद बनाया ही नहीं
'मोह' ने मेरे उसे रक्खा है बाँध
हाथ फिर मुझसे छुड़ाया ही नहीं
Read Full