dil ki tadap zabaan pe laai na jaayegi | दिल की तड़प ज़बान पे लाई न जाएगी

  - Wajid Husain Sahil

दिल की तड़प ज़बान पे लाई न जाएगी
तकलीफ़ ये किसी से बताई न जाएगी

बेहतर यही है इश्क़ से बचकर रहो सदा
वरना ये लत लगी तो छुड़ाई न जाएगी

  - Wajid Husain Sahil

Ulfat Shayari

Our suggestion based on your choice

    इश्क़ पहले बना था जाने जाँ
    नींद की गोलियाँ बनीं थीं फिर
    Ashutosh Kumar "Baagi"
    13 Likes
    मेरी अक्ल-ओ-होश की सब हालतें
    तुमने साँचे में जुनूँ के ढाल दी

    कर लिया था मैंने अहद-ए-तर्क-ए-इश्क़
    तुमने फिर बाँहें गले में डाल दी
    Read Full
    Jaun Elia
    59 Likes
    ये यक़ीं है की मेरी उल्फ़त का
    होगा उन पर असर कभी न कभी
    Anwar Taban
    22 Likes
    ये भी एजाज़ मुझे इश्क़ ने बख़्शा था कभी
    उस की आवाज़ से मैं दीप जला सकता था
    Ahmad Khayal
    26 Likes
    अश्क़-ओ-ख़ून घुलते हैं तब दीदा-ए-तर बनती है
    दास्तान इश्क़ में मरने से अमर बनती है
    Jaani Lakhnavi
    25 Likes
    एक दरवेश को तिरी ख़ातिर
    सारी बस्ती से इश्क़ हो गया है
    Ammar Iqbal
    43 Likes
    कुछ न मैं समझा जुनून ओ इश्क़ में
    देर नासेह मुझ को समझाता रहा
    Meer Taqi Meer
    20 Likes
    मुझे उससे मुहब्बत सच बड़ी महँगी पड़ेगी
    अकेलेपन से उसने इश्क़ ऐसा कर लिया है
    Anukriti 'Tabassum'
    इश्क़ अगर बढ़ता है तो फिर झगड़े भी तो बढ़ते हैं
    आमदनी जब बढ़ती है तो ख़र्चे भी तो बढ़ते हैं

    माना मंज़िल नहीं मिली है हमको लेकिन रोज़ाना
    एक क़दम उसकी जानिब हम आगे भी तो बढ़ते हैं
    Read Full
    Tanoj Dadhich
    71 Likes
    इश्क़ में जी को सब्र ओ ताब कहाँ
    उस से आँखें लड़ीं तो ख़्वाब कहाँ
    Meer Taqi Meer
    34 Likes

More by Wajid Husain Sahil

As you were reading Shayari by Wajid Husain Sahil

    दिल मेरा लूट के कहते हैं वो भोले पन से
    हाल क्यों अपना दिवानों सा बना रक्खा है
    Wajid Husain Sahil
    मेरी आमद से भला क्यों आइने डरने लगे
    मेरे हाथों में तो साहिल कोई पत्थर भी नहीं
    Wajid Husain Sahil
    बेसबब सब ने लुटाया भी बहुत होता है
    मुफ़्त का माल है ज़ाया भी बहुत होता है

    ये शजर जिनको मयस्सर नहीं उनसे पूछो
    बाप का फल नहीं साया भी बहुत होता है
    Read Full
    Wajid Husain Sahil
    खुल के मैदाँ में आ सकोगे क्या
    इतनी हिम्मत जुटा सकोगे क्या

    अपने पंजों के बल खड़े होकर
    तुम मेरा क़द घटा सकोगे क्या
    Read Full
    Wajid Husain Sahil
    ब हुक्मे रब तेरे खेतों की दहकाँ
    मुसलसल आबयारी हो रही है
    Wajid Husain Sahil

Similar Writers

our suggestion based on Wajid Husain Sahil

Similar Moods

As you were reading Ulfat Shayari Shayari