By:
00:00/00:00
@Omkumar21
Om awasthi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Om awasthi's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
7
Content
15
Likes
108
ज़िक्र जब इसमें सिर्फ़ तेरा हैकैसे कह दूँ के शेर मेरा है
शहर-ए-फ़साद उसके लिए मसअला नहीजिसने कोई अज़ीज़ गँवाया नही अभी
जिसको फ़ुज़ूल लगती थी रब की इबादतेंपाने को इश्क़ टूटते तारे पे आ गया
इक उम्र तक ही आशिक़ी अच्छी लगी मुझेफिर अप्सरा भी आम सी लड़की लगी मुझे
इससे पहले कि मेरा ज़हन सँभाले मुझको ये तेरी सादा-दिली मार न डाले मुझको
हालांकि मैंने बाद की हर जंग जीत ली लेकिन ये पहली हार से आगे की बात है
हुनर के साथ अगर हौसले निकलते हैं तो ख़ुद-ब-ख़ुद ही नए रास्ते निकलते हैं