Amaan Javed

Top 10 of Amaan Javed

    मुझे इतनी मुहब्बत हो चुकी है
    कि मिल पाने की हिम्मत खो गई है

    मेरा दिल है अमावस का अँधेरा
    तुम्हारी याद जैसे चाँदनी है

    मैं तुम से ले सकूँ कोई इजाज़त
    मुझे इतनी इजाज़त कब मिली है

    मिटा दे वहशतों को ज़िंदगी से
    तुम्हारे हुस्न में वो ताज़गी है

    मेरी आँखों को ठंडक दे गई है
    तेरी मुस्कान में जो चाँदनी है

    तुम्हें तो हक़ भी है सब भूलने का
    मेरा तो याद करना लाज़मी है

    जो सब कुछ चाहिए था पा लिया है
    मगर तेरी कसक तो रह गई है

    तुम्हारा दिल अगर अब भी न पिघले
    तो फिर किस काम की ये शाइरी है

    मुझे मालूम है तुम क्या कहोगी
    ज़रा सा वाह लिखना बेरुख़ी है

    तेरा होना तेरा मिलना ग़ज़ब है
    ये सब महसूस करना जादुई है

    मुझे ये रात छोटी लग रही है
    ग़ज़ल ये लंबी होती जा रही है

    -अमान
    Read Full
    Amaan Javed
    0 Likes
    हुस्न की तौहीन कर दी वक़्त की बर्बादी की
    तेरे ठुकराए हुओ ने किससे किससे शादी की
    Amaan Javed
    0 Likes
    जिस चीज़ को छुआ उधर गुलाब खिल गए
    उनके क़दम गए जिधर गुलाब खिल गए
    Amaan Javed
    0 Likes
    टूटे हुए तारे मेरी खिड़की से गुज़रना
    इक बात को करना है मुक़द्दर के हवाले
    Amaan Javed
    1 Like
    अब मुझे फ़ारिग़ करो तुम अपनी यादों से
    कोई आया है मेरा बनने मेरे घर में
    Amaan Javed
    1 Like
    उम्मीद किसी को कभी झूठी नहीं दी है
    सब कुछ दिया तोहफ़े में अंगूठी नहीं दी है
    Amaan Javed
    1 Like
    बेदर्द सियासत ने ज़हनों पर कैसा पर्दा डाल दिया
    हम डूब रहे हैं दलदल में और देख रहे आतिशबाज़ी
    Amaan Javed
    2 Likes
    बड़े हो कर समझदारी तो मुझको आ गई लेकिन
    वो लड़का खो गया जो ख़ुशबुओं से बात करता था
    Amaan Javed
    2 Likes
    फूँक देने मेरे ख़्वाबों का नगर आ ही गई
    इस दिसम्बर तेरी शादी की ख़बर आ ही गई
    Amaan Javed
    12 Likes
    तअल्लुक़ आज़माइश से रहा है ज़िंदगी भर यूँ
    जहाँ पहुँचे मेरा लशकर वो दरिया सूख जाता है
    Amaan Javed
    1 Like

Top 10 of Similar Writers