फूँक दूँगा ये ख़त भी जल्दी ही
    आज यादें जला के आया हूँ
    Shashank Tripathi
    2 Likes
    क्या जलाओगे अब अँधेरे में
    दिल जला डाला मेरा शाम को ही
    Shashank Tripathi
    1 Like
    उसने धोखा दिया तो मुझको दिया
    यारों तुम तो उसे इल्ज़ाम न दो
    Shashank Tripathi
    4 Likes
    मेरे अपनों की बात मत करना
    वरना ये ख़ून खौल उट्ठेगा
    Shashank Tripathi
    2 Likes
    वो जो कल तक कहते थे तुम जान हो मेरी
    देखो कैसे आज वो अनजान बैठे हैं
    Shashank Tripathi
    2 Likes
    तजुर्बा ये भी कहता है के थोड़ा सब्र तो रक्खो
    मोहब्बत और मंजिल मिलने में कुछ वक्त लगता है
    Shashank Tripathi
    1 Like
    जितनी पी जाए कम सी लगती है
    ज़िंदगी अब शराब लगती है
    Shashank Tripathi
    2 Likes
    बस एक ग़म है जो लाखों ख़ुशी पे भारी है
    तेरे आ जाने से वो भी निकल न जाए कहीं
    Shashank Tripathi
    3 Likes
    ग़म होगा, टूटा होगा, कितने दर्द सहे होंगे
    पर कहना कोई बात नहीं, इश्क़ में इतना चलता है
    Shashank Tripathi
    2 Likes
    ख़ुद को मेरे दिल में रखकर भूल जा
    बेख़याली इस कदर बढ़ जाने दे
    Shashank Tripathi
    3 Likes

Top 10 of Similar Writers