Allama Iqbal

Top 10 of Allama Iqbal

    सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
    अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं

    तही ज़िंदगी से नहीं ये फ़ज़ाएँ
    यहाँ सैकड़ों कारवाँ और भी हैं

    क़नाअत न कर आलम-ए-रंग-ओ-बू पर
    चमन और भी आशियाँ और भी हैं

    अगर खो गया इक नशेमन तो क्या ग़म
    मक़ामात-ए-आह-ओ-फ़ुग़ाँ और भी हैं

    तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
    तिरे सामने आसमाँ और भी हैं

    इसी रोज़ ओ शब में उलझ कर न रह जा
    कि तेरे ज़मान ओ मकाँ और भी हैं

    गए दिन कि तन्हा था मैं अंजुमन में
    यहाँ अब मिरे राज़-दाँ और भी हैं
    Read Full
    Allama Iqbal
    3 Likes
    मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
    हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
    Allama Iqbal
    97 Likes
    कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
    सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा
    Allama Iqbal
    348 Likes
    सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
    हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
    Allama Iqbal
    73 Likes
    लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
    ज़िंदगी शमाकी सूरत हो ख़ुदाया मेरी!
    दूर दुनिया का मिरे दम से अंधेरा हो जाए!
    हर जगह मेरे चमकने से उजाला हो जाए!
    हो मिरे दम से यूंही मेरे वतन की ज़ीनत

    जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत
    ज़िंदगी हो मिरी परवाने की सूरत या-रब
    इल्म की शमासे हो मुझ को मोहब्बत या-रब
    हो मिरा काम ग़रीबों की हिमायत करना
    दर्द-मंदों से ज़ईफ़ों से मोहब्बत करना
    मिरे अल्लाह! बुराई से बचाना मुझ को
    नेक जो राह हो उस रह पे चलाना मुझ को
    Read Full
    Allama Iqbal
    6
    50 Likes
    दिल से जो बात निकलती है असर रखती है
    पर नहीं ताक़त-ए-परवाज़ मगर रखती है
    Allama Iqbal
    25 Likes
    हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
    बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
    Allama Iqbal
    206 Likes
    तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
    तेरे सामने आसमाँ और भी हैं
    Allama Iqbal
    63 Likes
    माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं
    तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख
    Allama Iqbal
    280 Likes
    ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
    ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
    Allama Iqbal
    463 Likes

Top 10 of Similar Writers