Ashutosh Vdyarthi

Ashutosh Vdyarthi

@ashvdyarthi

Ashutosh Vdyarthi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Ashutosh Vdyarthi's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

17

Content

12

Likes

225

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

इससे कमज़ोरी ही दुनिया को पता होती है
बैन करने से कहीं दुख की दवा होती है

Ashutosh Vdyarthi
20 Likes

तोड़ कर तुझको भला मेरा भी क्या बन जाता
उल्टा मैं ख़ुद की मुहब्बत प सज़ा बन जाता

जितनी कोशिश है तिरी एक तवज्जोह के लिए
उससे कम में तो मैं दुनिया का ख़ुदा बन जाता

Ashutosh Vdyarthi
43 Likes

मेरे मिज़ाज की उसको ख़बर नहीं रही है
ये बात मेरे गले से उतर नहीं रही है

ये रोने-धोने का नाटक तवील मत कर अब
बिछड़ भी जाए तू मुझसे तो मर नहीं रही है

Ashutosh Vdyarthi
43 Likes

जिन्हें सब लोग गूँगा बोलते हैं
मेरे आगे वो ऊँचा बोलते हैं

ख़मोशी बोलने वालों की सफ़ में
हमीं सबसे ज़ियादा बोलते हैं

Ashutosh Vdyarthi
39 Likes

कुल जोड़ घटाकर जो ये संसार का दुख है
उतना तो मिरे इक दिल-ए-बेज़ार का दुख है

शाइर हैं तो दुनिया से अलग थोड़ी हैं लोगों
सबकी ही तरह हमपे भी घर बार का दुख है

Ashutosh Vdyarthi
49 Likes

मैं वो नाकाम मुसव्विर हूँ जो ख़ुद के हाथों
एक उदासी के सिवा कुछ न बना पाया है

Ashutosh Vdyarthi
10 Likes