MANOBAL GIRI

Top 10 of MANOBAL GIRI

    झूठे साथ, झूठे वादे
    रिश्ते को आजमाने तक

    नशा-ए-इश्क़, जिस्मानी प्यार
    जवानी खत्म हो जाने तक

    टूटा दिल, फरेब मोहब्बत
    रास्ता है मयखाने तक

    बीतता वक़्त, खर्च होते सपने
    मंज़िल पे पहुँच जाने तक

    तिलिस्म दुनिया, साहिर लोग
    कब्र के तहखाने तक

    सुलगती सांसें, धड़कते दिल
    मोहब्बत को निभाने तक
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    1 Like
    जब से देखा है उसे किसी और कि बाहों में
    तब से मैं चैन से सो नहीं पा रहा

    उसने क़सम दी थी मुझे कभी न रोने की
    रोना तो चाहता हूँ, मगर रो नहीं पा रहा
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    1 Like
    बचपन में सीखी एक बात अब तक याद है
    ज़िन्दगी जितनी कम समझ आये उतनी आसान होती है

    गलती हो तो झुक जाया करो अपनों के सामने
    वरना एक शख्स के चले जाने से ज़िन्दगी वीरान होती है
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    4 Likes
    हो रही है साज़िश मेरी बर्बादी की
    घर में बात चल रही है मेरी शादी की

    कुछ वक्त बचा है मेरी शादी में फिलहाल
    मैं जश्न मना रहा हूँ अभी अपनी आजादी की

    आंखों में आंसू, चेहरे पे मुस्कान लिए आगे बढ़
    एक बाप डोली उठा रहा है अपनी शहज़ादी की
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    6 Likes
    न मुद्दतों मिले हम न मोहब्बत का इज़हार किया
    जिससे हमने दिल लगाया बस उसी से प्यार किया
    MANOBAL GIRI
    7 Likes
    आज कोई मुझे जाम पिला दो यारो
    या फिर मेरे महबूब से मिला दो यारो

    उनकी याद न आये कभी मेरे जेहन में फिर से
    उनके दिए सारे खतों को आज जला दो यारो
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    3 Likes
    मुलाक़ात कुछ इस कदर हुई उनसे की कुछ बात हो न पायी
    वो डूबी रही मेरी आँखों में और सारी रात सो न पायी

    उनके इश्क़ में बेचैन हम रात भर करवटे बदलते रहे
    वस्ल के इंतज़ार में तमाम रात हम फ़क़त टहलते रहे
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    5 Likes
    यूँ भरी महफ़िल में मेरा नाम न लो
    हमारे रिश्ते सरेआम फाश हो जाएंगे

    तुम्हें अपना बनाने का चाहत रखने वाले
    मेरे साथ तुम्हें देखेंगे तो उदास हो जाएंगे
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    3 Likes
    नींद जरूरी है कोई ख़्वाब देखने के लिए
    वो छत पे आयी है महताब देखने के लिए

    कोई समझाये उसे की वो कोई हक़ीम नहीं
    वो ज़िद कर रही है मेरा अज़ाब देखने के लिए
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    1 Like
    तुम्हारी एक झलक के लिए दिल बेकरार रहेगा
    कभी पटना आओ मुझे तुम्हारा इंतज़ार रहेगा

    अगर कभी थक जाओ मोहब्बत से तो बता देना
    हमारी मोहब्बत में भी छुट्टी वाला इतवार रहेगा
    Read Full
    MANOBAL GIRI
    4 Likes

Top 10 of Similar Writers