@nadeem-shaad
Nadeem Shaad shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Nadeem Shaad's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
61
Content
7
Likes
306
सब कुछ आसाँ हो सकता है ऐसा लगता है
कुछ लोगों से मिलकर कितना अच्छा लगता है
चाहे सब खो जाए लेकिन उनको मत खोना
जिनको तेरी आँख का आँसू दरिया लगता है
हम समुंदर है हमको न रस्ते बता
हम मुसाफ़िर नहीं जो भटक जाएँगे
दुश्मनी यार किस किस से लेंगे भला
तेरे पहलू से हम ही सरक जाएँगे
कम से कम मैंने छुपा ली देख कर सिगरेट तुम्हें
और इस लड़के से तुमको कितनी इज़्ज़त चाहिए
लड़ सको दुनिया से जज़्बों में वो शिद्दत चाहिए
इश्क़ करने के लिए इतनी तो हिम्मत चाहिए
कम से कम मैंने छुपा ली देख कर सिगरेट तुम्हें
और इस लड़के से तुमको कितनी इज़्ज़त चाहिए
हमको देख के शर्माओ तो शर्माने की दाद भी दे
आईने में देख के खुद को शर्माने से क्या होगा?