Poet Mohit Chauhan

Poet Mohit Chauhan

@poetmohitchauhan

Mohit Chauhan shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Mohit Chauhan's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

2

Content

21

Likes

3

Shayari
Audios
  • Sher
जहाँ देखो उधर पत्नी की बस इक ये शिकायत है
नहीं देते मुझे तुम वक़्त जिसकी मुझको चाहत है
Poet Mohit Chauhan
ज़िन्दगी आजकल यूँ गुज़र जा रही
हर खुशी साथ में एक गम ला रही
Poet Mohit Chauhan
नींद आती नहीं है मुझे तेरे बिन
रिस रहा है लहू आँख से रात दिन
Poet Mohit Chauhan
घाव ऐसे दिए दिल पे तूने मुझे
शर्म आयी नहीं क्या ज़रा भी तुझे
Poet Mohit Chauhan
जला हूँ रात दिन मैं आग में इतना
मेरे दिल में कोई दरिया नही बहता
Poet Mohit Chauhan
किसी को क्या कहूँ क्या दोष दूँ मैं अब
मुकद्दर में जुदा होना लिखा था जब
Poet Mohit Chauhan
भले ही एक तरफा इश्क़ था मेरा
बड़ी शिद्द्त से पर मैंने निभाया है
Poet Mohit Chauhan
लड़ गया था मैं दुनिया से जिसके लिए
वार उसने ही दिल पे थे लाखों किये

अपना सब कुछ गंवा डाला मैंने मगर
प्यार इक खेल था सिर्फ उसके लिए
Read Full
Poet Mohit Chauhan
गुमशुदा हो गया चैन दिल का मेरा
इस कदर है चला मुझ पे जादू तेरा
Poet Mohit Chauhan
ज़िंदगी ने सिखाया है मुझको यही
हर तमन्ना हो पूरी ज़रूरी नहीं
Poet Mohit Chauhan
दूर होकर भी तू दूर मुझसे नहीं
दर्द बन के रहे दिल में तू हर घड़ी
Poet Mohit Chauhan
हर किसी ने छला दोस्त बन कर मुझे
इसलिए दोस्ती से लगे डर मुझे
Poet Mohit Chauhan
चाह कर भी कभी तू न मुझको मिली
रह गयी ख्वाहिशें कुछ अधूरी मेरी
Poet Mohit Chauhan
चीर के रख दिया ये कलेजा मेरा
दिल कचोटा नहीं क्या ज़रा भी तेरा
Poet Mohit Chauhan
हर क़दम पर मिला सिर्फ़ धोखा मुझे
अब किसी पर नहीं है भरोसा मुझे
Poet Mohit Chauhan
इस क़दर है जला इश्क़ की आग में
हो गया राख का ढेर दिल ये मेरा
Poet Mohit Chauhan
यक़ीं मैं करूँ तो करूँ तुझ पे कैसे
हमेशा नया झूठ तू बोलती है
Poet Mohit Chauhan
तेरी सूरत न देखूँगा क़सम मैंने ये खाई थी
मगर दिल को मेरे हर राह में तू ही दिखाई दी
Poet Mohit Chauhan
सादगी हुस्न का ज़िक्र जब भी हुआ
याद आया मुझे नाम सिर्फ़ इक तेरा
Poet Mohit Chauhan
तेरी वीरान दुनिया को किया आबाद मैंने
मोहब्बत में तेरी खुद को किया बर्बाद मैंने
Poet Mohit Chauhan

LOAD MORE