Qadeer Asad

Qadeer Asad

@qadeeras614343

Qadeer Asad shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Qadeer Asad's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

12

Likes

14

Shayari
Audios
  • Sher

कोई उमराव जान भी होगी
कोई पूछे अगर अमीरन से

एक राधा है एक है मीरा
दिल लगा बैठे दोनों मोहन से

Qadeer Asad

ज़रा देखो तो सादा लौही मेरी
यक़ीं तुम पे दुबारा कर रहा हूँ

Qadeer Asad

हम क़दम मेरे चलता नहीं
राह भी वो बदलता नहीं

Qadeer Asad

हम से अश्क सवाली हैं
दिल के हुए हैं टुकड़े क्यूँ

Qadeer Asad

रनों की बारिशें होने लगेंगी
चलेगा जब कभी बल्ला हमारा

Qadeer Asad

क्यूँ कर इस के पीछे भागें
हम को कहाँ दरकार है दुनिया

Qadeer Asad

हिक़ारत से मिला एज़ाज़ हम ठोकर पे रखते हैं
मुहब्बत से कोई दे दे तो फिर ख़ैरात चलती है

Qadeer Asad

कुछ तो नमक भी ज़ख़्म पे छिड़का करेंगे लोग
मेरे मरज़ का ऐसा भी चारा करेंगे लोग

Qadeer Asad

सभी को अपने तरीक़े से हक़ है जीने का
कमाल ये है बशर हुक्म पे ख़ुदा के जिए

Qadeer Asad

कभी सुकून मयस्सर नहीं हुआ मुझ को
दिल ए फ़क़ीर दुखाया था बेख़याली में

Qadeer Asad

तुम अचानक जो बदल जाते हो
इतने चेहरे कहाँ से लाते हो

Qadeer Asad

जाने फिर रौशनी का क्या होता
तुम अगर रौशनी में आजाते

Qadeer Asad