Raushan Ranjan

Raushan Ranjan

@raushan_ranjan

Raushan Ranjan shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Raushan Ranjan's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

4

Content

13

Likes

36

Shayari
Audios
  • Sher

टूटती है नींद मेरी ओस की हर बूँद पर
आप सर पर बैठ कर बरसात तो मत कीजिए

Raushan Ranjan

क़द बड़ा रखना हमारा आख़िरी पैग़ाम था
आख़िरी पैग़ाम को तुमने मिलाया ख़ाक में

Raushan Ranjan

अभी चुप-चाप बैठा है कहीं 'रौशन'
जो पूछा हाल हल्का मुस्कुराया है

Raushan Ranjan

लगा ये दिल नहीं कोई खिलौना है
गई जब छोड़ कर जो बेसहारा तुम

Raushan Ranjan

एक दुनिया हैं कहीं एहसास में ढलती हुई अब
एक सूरज है जिसे हर रोज हीं जलना नहीं है

Raushan Ranjan

रास आती नही ग़म बयानी मुझे
अब मुझे आपकी बस दुआ चाहिए

Raushan Ranjan

चलो माना कि अब सब कुछ नहीं होता
मगर तुम चाहती क्या कुछ नहीं होता

Raushan Ranjan

जाता कहाँ यहाँ वहाँ
मेरा मकान जब्त है

Raushan Ranjan

बादलों का हुजूम दौड़ेगा
रेत का घर कभी बनाओ तो

Raushan Ranjan

मुबारक हो मोहब्बत ने किया बर्बाद
न होती गर मोहब्बत तो सँवरता मैं

Raushan Ranjan

क्या इरादा किया बता दो जान
जान लेना है क्या बताओ तो

Raushan Ranjan

चाय बना कर फिर तुम लाओ
फीकी रखना फिर लड़ना है

Raushan Ranjan

बहा कर साथ अपने बाढ़ ले जाती मिरे घर को
नहीं मालूम क्यूँ देता मज़ा बरसात लोगों को

Raushan Ranjan