@sanjay01baghel
Sanjay shajar shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Sanjay shajar's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
6
Content
55
Likes
145
मुझको बिखरी चीज़ें अच्छी लगती हैं
वो सब मुझको मेरे जैसी लगती हैं
नदियाँ हैं कि समंदर हैं आँखें तेरी
जितना डूबो उतनी गहरी लगती हैं
मुहब्बत या मशक्क़त या इबादत ही
किया कुछ भी नहीं हमने सलीक़े से
भले तुझको लगा पाया नहीं लेकिन
लगा रक्खा है तेरे ग़म को सीने से
एक सूरत का तलबगार नहीं
दोस्ती ठीक है पर प्यार नहीं
मुझको लगता है ख़ुदा है शायद
जिसका कोई भी मददगार नहीं
किसी के ग़म में पागल हो गई हैं
हमारी आँखें बादल हो गई हैं
फ़लक से कोई चारागर उतारो
ज़मीं पर रूहें घायल हो गई हैं
जो आप हैं लेखक अगर मेरी कथा लिख दीजिए
ये अश्रु मेरे लीजिए अंतर्व्यथा लिख दीजिए
सबसे प्रथम तो कृष्ण लिखिए किंतु उससे भी प्रथम
राधा सदा लिक्खा गया राधा यथा लिख दीजिए
वही जो कह नहीं पाया वही जो कर नहीं पाया
वही तो लिख रहा हूँ मैं वही तो गा रहा हूँ मैं