Sanjay shajar

Sanjay shajar

@sanjay01baghel

Sanjay shajar shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Sanjay shajar's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

6

Content

55

Likes

145

Shayari
Audios
  • Sher
  • Ghazal

अलग लोगों से बस इतना अलग हूँ
अलग लोगों का हुँ अपना अलग हूँ

Sanjay shajar

मुझको बिखरी चीज़ें अच्छी लगती हैं
वो सब मुझको मेरे जैसी लगती हैं

नदियाँ हैं कि समंदर हैं आँखें तेरी
जितना डूबो उतनी गहरी लगती हैं

Sanjay shajar

मुहब्बत या मशक्क़त या इबादत ही
किया कुछ भी नहीं हमने सलीक़े से

भले तुझको लगा पाया नहीं लेकिन
लगा रक्खा है तेरे ग़म को सीने से

Sanjay shajar

ग़मों के जो धँसे हैं ख़ार दिल में
बहुत पहले से हैं ये यार दिल में

Sanjay shajar

अपने बारे में लोग कहते हैं
सर जी मस्ती में मस्त रहते हैं

Sanjay shajar

एक सूरत का तलबगार नहीं
दोस्ती ठीक है पर प्यार नहीं

मुझको लगता है ख़ुदा है शायद
जिसका कोई भी मददगार नहीं

Sanjay shajar

कर के जीना मुहाल रक्खा है
दिल को बंदिश में डाल रक्खा है

Sanjay shajar

आँख ही बस तो नम नहीं यारों
ग़म तो अपने भी कम नहीं यारों

Sanjay shajar

जीते जी जी तो हम नहीं पाए
बाद मरने के काश मर जाएँ

Sanjay shajar

किसी के ग़म में पागल हो गई हैं
हमारी आँखें बादल हो गई हैं

फ़लक से कोई चारागर उतारो
ज़मीं पर रूहें घायल हो गई हैं

Sanjay shajar

ख़मोशी ख़ुद अपनी सदा बोलती है
अगर हम न बोलें अना बोलती है

Sanjay shajar

मुझे वो हाँ करे या तो या ना बोले
उसे बोलो कि अंतिम फ़ैसला बोले

Sanjay shajar

जो आप हैं लेखक अगर मेरी कथा लिख दीजिए
ये अश्रु मेरे लीजिए अंतर्व्यथा लिख दीजिए

सबसे प्रथम तो कृष्ण लिखिए किंतु उससे भी प्रथम
राधा सदा लिक्खा गया राधा यथा लिख दीजिए

Sanjay shajar

जो न होते कहीं कहीं होते
कैसे मुमकिन है हम नहीं होते

Sanjay shajar

तब मैं समझा नहीं बचा जब कुछ
सच यही है कि झूठ है सब कुछ

Sanjay shajar

वही जो कह नहीं पाया वही जो कर नहीं पाया
वही तो लिख रहा हूँ मैं वही तो गा रहा हूँ मैं

Sanjay shajar

थक गया हूँ ख़ुद से चल सकता नहीं अब
इससे आगे ज़िन्दगी ले चल मुझे तू

Sanjay shajar

मुझे तुम से मोहब्बत है मेरी जाँ
यही तो बोलना है देखते हैं

Sanjay shajar

कि जितनी पूरे संसार में है
कशिश उतनी हमारे यार में है

Sanjay shajar

यूँ थप्पड़ ज़िन्दगी में सब ने मारा पर
ग़रीबी का बहुत ही हाथ भारी था

Sanjay shajar

LOAD MORE