Sanjay shajar

Top 10 of Sanjay shajar

    थक गया हूँ ख़ुद से चल सकता नहीं अब
    इससे आगे ज़िन्दगी ले चल मुझे तू

    Sanjay shajar
    2 Likes

    मुझे तुम से मोहब्बत है मेरी जाँ
    यही तो बोलना है देखते हैं

    Sanjay shajar
    3 Likes

    कि जितनी पूरे संसार में है
    कशिश उतनी हमारे यार में है

    Sanjay shajar
    2 Likes

    ग़लतफ़हमी हुई है कोई तुम को
    किसी से भी नहीं रूठा हुआ मैं

    Sanjay shajar
    3 Likes

    मैं तो बेकार हूँ इतना कि मुझको फ़िक्र है जानाँ
    कि बेकारी कहीं मेरी न ये बेकार हो जाए

    Sanjay shajar
    9 Likes

    मैनें तुम्हें पहले कभी देखा है क्या
    हाँ, याद आया ख़्वाब में दिखे थे तुम

    Sanjay shajar
    4 Likes

    मैं बताता हूँ कि आख़िर मौत क्या है
    और दुनियाओं को खुलता रास्ता है

    Sanjay shajar
    6 Likes

    जानते हो मुझे तुम अगर तो
    फिर उदासी है क्या जानते हो

    Sanjay shajar
    6 Likes

    किसी के हाथ में आया नहीं फिर
    किसी के हाथ से छूटा हुआ मैं

    Sanjay shajar
    5 Likes

    हमारे साथ चलना तुम मगर ये याद रख लेना
    हमारे साथ चलने में बहुत दुश्वारियाँ होंगी

    Sanjay shajar
    5 Likes

Top 10 of Similar Writers