Tilok Chand Mahroom

Tilok Chand Mahroom

@tilok-chand-mahroom

Tilok Chand Mahroom shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Tilok Chand Mahroom's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

0

Content

1

Likes

5

Shayari
Audios
  • Nazm
ये दौर-ए-नौ-मुबारक फ़र्ख़न्दा-अख़तरी का
जम्हूरियत का आग़ाज़ अंजाम क़ैसरी का
क्या जाँ-फ़ज़ा है जल्वा ख़ुर्शीद-ए-ख़ावरी का
हर इक शुआ-ए-रक़्साँ मिस्रा है अनवरी का
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का

भारत की बरतरी में किस को कलाम है अब
था जो रहीन-ए-पस्ती गर्दूं-मक़ाम है अब
जम्हूरियत पे क़ाएम सारा निज़ाम है अब
आला है या है अदना बा-एहतिराम है अब
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का

सदियों के बंद टूटे आज़ाद होगए हम
क़ैद-ए-गिराँ से छूटे दिल-ए-शाद हो गए हम
बे-ख़ौफ़ बे-नियाज़-ए-सय्याद हो गए हम
फिर बस गया नशेमन आबाद होगए हम
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का

जो मुज़्तरिब थी दिल में वो आरज़ू बर आई
तकमील-ए-आरज़ू ने दिल की ख़लिश मिटाई
जिस मुल्क पर ग़ुलामी बन बन के शाम छाई
सुब्ह-ए-मसर्रत उस को अल्लाह ने दिखाई
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का

ताबीर-ए-ख़्वाब-ए-'गाँधी' तफ़्सीर-ए-हाल-ए-'नेहरू'
'आज़ाद' की रियाज़त 'सरदार' की तगापू
रख़्शाँ है हुर्रियत का ज़ेबा-निगार दिल-जू
तस्कीन-ए-क़ल्ब मुस्लिम आराम-ए-जान-ए-हिन्दू
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का

क़ुर्बां हुए जो इस पर रूहें हैं शाद उन की
हम जिस से बहरा-वर हैं वो है मुराद उन की
है बस-कि सरफ़रोशी शायान-ए-दाद उन की
भारत की इस ख़ुशी में शामिल है याद उन की
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का

आज़ाद हो गया जब हिन्दोस्ताँ हमारा
है सूद के बराबर हर इक ज़ियाँ हमारा
मंज़िल पे आन पहुँचा जब कारवाँ हमारा
क्यूँ हो गुबार-ए-मंज़िल ख़ातिर-निशाँ हमारा
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का

ऐवान-ए-फ़र्रुख़ी की तामीर-ए-नौ मुबारक
आईन-ए-ज़िंदगी की तदबीर-ए-नौ मुबारक
हर ज़र्रा-ए-वतन को तनवीर-ए-नौ मुबारक
भारत के हर बशर को तौक़ीर-ए-नौ मुबारक
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का

भारत का अज़्म है ये तौफ़ीक़ ऐ ख़ुदा दे
दुनिया से ईन-ओ-आँ की तफ़रीक़ को मिटा दे
अम्न-ओ-अमाँ से रहना हर मुल्क को सिखा दे
हर क़ौम शुक्रिये में हर साल ये सदा दे
रोज़-ए-सईद आया छब्बीस जनवरी का
दौर-ए-जदीद लाया भारत की बरतरी का
Read Full
Tilok Chand Mahroom
5 Likes