Vicky Kumar Rajak

Vicky Kumar Rajak

@vickykumarrajak

Vicky Kumar Rajak shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Vicky Kumar Rajak's shayari and don't forget to save your favorite ones.

Followers

3

Content

12

Likes

7

Shayari
Audios
  • Sher
तेरे कहने से सब ख़तम कैसे
मेरी उम्मीद अब भी बाकी है
Vicky Kumar Rajak
दिन कैसे कैसे आए जीवन में मेरे
ग़म मेरे सारे उसने सरगम में लिखे
Vicky Kumar Rajak
मैं भटकते हुए मिला तुमसे
तुम मेरा आख़िरी सहारा हो
Vicky Kumar Rajak
सब ख़त तेरे जला दिए
यादें तेरी जली नहीं
Vicky Kumar Rajak
चलते हुए वो झोपड़ी तक देखता है
जिस आदमी के सिर पे छत होती नहीं
Vicky Kumar Rajak
किस क़दर खो गए चलते चलते
दो से इक हो गए चलते चलते
Vicky Kumar Rajak
जैसे खिल जाती थी तू बारिश में
वैसी मेरी उदासी है बरसात
Vicky Kumar Rajak
तू तो सच में ही झूठा निकला यारा
तू तो कहता था हम मिलते रहेंगे
Vicky Kumar Rajak
रात भर जो मेरा साया बना था
दिन में मुझको वो किधर छोड़ गया
Vicky Kumar Rajak
और आज मैं अकेला हो कर वहीं से आया
पहले कभी जहाँ अपना राब्ता हुआ था
Vicky Kumar Rajak
आख़िरी बार वो आया ही नहीं
ऐसे वो अपनी कसर छोड़ गया
Vicky Kumar Rajak
ऐसे वो अपना असर छोड़ गया
मुझपे वो अपनी नज़र छोड़ गया
Vicky Kumar Rajak