जब से उन से दुआ-सलाम हो गया

  - Milan Gautam

जब से उन से दुआ-सलाम हो गया
मेरी ख़ल्वत का इंतिज़ाम हो गया

मुझ से कहता था दिल वफ़ा निभाऊँगा
अब किसी और का ग़ुलाम हो गया

जो हमारी नमक-हलाली करता था
आज वो ही नमक-हराम हो गया

पहले आती थी याद वो कभी-कभी
सिलसिला अब ये सुब्ह-ओ-शाम हो गया

मैं मोहब्बत में सरफ़राज़ था कभी
बैर कर के मैं शख़्स-ए-आम हो गया

हार कर इश्क़ में हयात बार-बार
मिस्ल-ए-फ़रहाद-ओ-क़ैस नाम हो गया

पहले तो दुनिया में मिरा कोई न था
फिर 'मिलन' आलम-ए-तमाम हो गया

  - Milan Gautam

More by Milan Gautam

As you were reading Shayari by Milan Gautam

Similar Writers

our suggestion based on Milan Gautam

Similar Moods

As you were reading undefined Shayari