हीरे को हीरा ठीक है लोहा सही नहीं
यानी हो फूल तुम तुम्हें काँटा सही नहीं
हर आदमी से पूछा गया मेरे बारे में
हर आदमी नें ये कहा बंदा सही नहीं
मैं अपने एक दोस्त को ये कहते थक गया
ऐ दोस्त हिज्र ठीक है धोखा सही नहीं
पक्षी से चाहते हैं कि ज़िंदान में रहे
माशूक़ के लिए तो ये रस्ता सही नहीं
वादा करूँ मैं साथ में रहने का उम्र भर ?
वा'दा-शिकन हूँ यार मैं वादा सही नहीं
फिर एक दिन यूँ ही मैं ये बस सोचने लगा
चालाक आदमी भी ज़ियादा सही नहीं
गुस्से में मुँह से बात निकलती ख़राब है
सो थूक दीजिये कि ये गुस्सा सही नहीं
झगड़े में उससे साल ये पूरा गुज़र गया
यानी मेरा ये साल भी गुज़रा सही नहीं
Read Full