पढ़ाई में ये मन फिर क्या लगेगा
तेरा दिल जब किसी से जा लगेगा
मिलो तो लेके डेरीमिल्क जाना
यक़ीं मानो उसे अच्छा लगेगा
अगर बेकारी के हों दिन तुम्हारे
तो घर का शहद भी खट्टा लगेगा
मैं याद आऊँ तो शीशा तोड़ देना
वो बिल्कुल हू-ब-हू मुझ सा लगेगा
पिता से क़द बड़ा हो जाए लेकिन
हमेशा माँ को तू बच्चा लगेगा
वो लड़की है जो हँस के बोल देगी
तो उसका झूठ भी सच्चा लगेगा
मगर हम लड़के सीना चीर भी दें
तो सबको ख़ून भी झूठा लगेगा
ख़ुदा ख़ाली नहीं है मस्ज़िदों में
दुआ करना है तो पैसा लगेगा
अगर बे को वफ़ा के आगे रख दूँ
मेरा विश्वास है तुझ सा लगेगा
मैं तेरा कुछ नहीं ये कहने वाली
तेरा भाई मेरा साला लगेगा
करा दूँगा तेरा रीचार्ज़ भी मैं
मगर बदले में इक बोसा लगेगा
सिवा मेरे कोई भी साथ तेरे
मेरी मानो बहुत भद्दा लगेगा
तेरे कहने पे मर जाऊँ मैं लेकिन
सफ़र सोता हुआ कैसा लगेगा
Read Full