मिरी मय्यत पे आ कर गीत गाना है
जनाज़े पे मिरे हँस कर दिखाना है
मिरी तू जान है सब जान जाएँगे
तुझे बस पास आ कर मुस्कुराना है
यही कहता रहा हूँ मैं हमेशा से
कभी मरता नहीं वो जो दिवाना है
सुनो सब की करो दिल की सबक यारो
मुझे है सीखना सब को सिखाना है
अमीरों बात इतनी बस बता दो तुम
ग़रीबों को अभी कब तक सताना है
सभी बर्बाद होते हैं मुहब्बत में
मुझे तुमको मिरे यारो बचाना है
बड़ा ही नेक लड़का है तुम्हारा ये
शरीफ़ों घर मिरे आ कर बताना है
मुझे जो लोग कहते हैं बुरा उनसे
ज़रा पूछो कि क्या अच्छा ज़माना है
कभी पूछो सभी मिलकर दिवाने से
दिवाना बे-वफ़ा का क्यूँ दिवाना है
अभी मेंढक ज़रा टर-टर करेंगे सब
अभी बरसात का मौसम सुहाना है
समझ पाए नहीं तुम चाल दुनिया की
इसे भाई से बस भाई लड़ाना है
न भाई से लड़ूँगा भूल कर के भी
यही वादा मुझे हर-दम निभाना है
मिरा दुश्मन नहीं ये जानता उसको
बग़ावत में ख़सारा भी उठाना है
मुझे मालूम है अच्छी तरह से ये
मिरे दुश्मन तुझे कैसे हराना है
कमाया है अभी तक नाम बस मैं ने
अभी यारो मुझे दौलत कमाना है
हँसी का सीख लेना पाठ पहले ख़ुद
किसी रोते हुए को गर हँसाना है
रुलाया है मुझे जिसने मुहब्बत में
मुहब्बत में मुझे उसको हँसाना है
नहीं लूँगा कभी भी नाम मैं तेरा
तुझे बदनाम होने से बचाना है
मुहब्बत में तिरी मैं लुट गया जानाँ
मुझे ता-उम्र ये सब से छुपाना है
वफ़ा तुझ में ज़रा सी भी नहीं है पर
तिरा 'सागर' तिरा फिर भी दिवाना है
Read Full