लब ख़ुश्क़ हैं अगरचे प्यासा नहीं हूँ मैं
उन की इनायतों का भूखा नहीं हूँ मैं
सरगोशियां चली हैं दिल और दिमाग़ में
तन्हाईयाँ अपनी ही हैं तन्हा नहीं हूँ मैं
उगलेगा बीज फिर से शाख़ें उलूम की
ज़ेर-ए-ज़मीं हूँ माना पसपा नहीं हूँ मैं
मदहोश कर दिया है नज़रों ने आप की
दुनिया समझ रही थी पीता नहीं हूँ मैं
अश्कों भरा समंदर जिस सिम्त देखिए
ज़िंदा तो हूँ यहां पर जीता नहीं हूँ मैं
सेहरा की वुसअतों में चाहत है बोस्तां की
हल्की ग़ुनीदगी है ठेहरा नहीं हूँ मैं
'असलम' तेरी दुआएँ क्यों ना क़ुबूल हों
हूँ हमकलाम रब से मूसा नहीं हूँ मैं
Read Full