तुम्हें मुझसे हुआ है प्यार लड़की
करो तुम प्यार का इज़हार लड़की
रखूँ इक दिल में मैं दो-चार लड़की
नहीं है इश्क़ कारोबार लड़की
सभी ख़्वाहिश मुकम्मल हम करेंगे
रक़ीबों से करो इन्कार लड़की
मैं समझूॅंगा तुझे है प्यार मुझसे
मुझे मत देख तू हर बार लड़की
रहो मत देवताओं के भरोसे
उठाओ हाथ में तलवार लड़की
कोई लड़का किसी से कह रहा था
नहीं होती किसी की यार लड़की
हमारे साथ रिश्ता तब बनाना
अगर माने तेरा परिवार लड़की
सुनो मैं झूठ तो कहता नहीं हूँ
मेरे दिल में रही हैं चार लड़की
तुम्हारे जिस्म को चाहा है मैंने
करो तलवार मुझमें पार लड़की
कई लड़की मुझे अच्छी लगी हैं
किसी लड़के पे तू दिल हार लड़की
नज़र से चूम आया हूँ किसी को
मुझे इसके लिए तू मार लड़की
मुझे पेशानी अपनी चूमने दे
करूँगा तुझसे सच्चा प्यार लड़की
मुझे तो लग रहा है प्यार ही है
बता क्या है तेरे अनुसार लड़की
मोहब्बत और सब को दे रही हो
ज़रा हम भी तो हैं हक़दार लड़की
तेरे होते हुए देखा किसी को
मुझे इसके लिए फटकार लड़की
हवस की भूख होती ही है कुछ को
नहीं कहती ग़लत हर बार लड़की
लगा कर हाथ लड़कों के बदन को
हिला देती है सारे तार लड़की
फ़क़त मैं ही नहीं सब जानते हैं
करो मत इश्क़ से इन्कार लड़की
सभी ज़ंजीर दिल की टूट जाएँ
करो दो चार ऐसे वार लड़की
बहन माँ प्रेमिका पत्नी वगैरा
निभाती है बहुत क़िरदार लड़की
कभी भी आप को दे सकता हूँ दिल
रहो इसके लिए तैयार लड़की
सुनो काबिल तुम्हें इक बात बोलूँ
नहीं होती कोई बेकार लड़की
As you were reading Shayari by Raja Singh 'Kaabil'
our suggestion based on Raja Singh 'Kaabil'
As you were reading undefined Shayari