ख़ुश-नुमा होने से पहले सोच ले
हम-वफ़ा होने से पहले सोच ले
तुझमें मेरी जान बसती है सनम
तू ख़फ़ा होने से पहले सोच ले
दस गुना है इश्क़ मेरा पहले से
सौ गुना होने से पहले सोच ले
मौत के उस पार भी मैं तेरा हूँ
तू जुदा होने से पहले सोच ले
साफ़ दिल पे तो भरोसा कर ले तू
इंतिहा होने से पहले सोच ले
अनकही बातें कहा कर मुझसे तू
इब्तिला होने से पहले सोच ले
आ मेरे नज़दीक सर पे बोसा दूँ
फ़ासला होने से पहले सोच ले
तू लगा मरहम मेरे इस घाव पर
दुख हरा होने से पहले सोच ले
हद से बढ़ जाए मुहब्बत ये मेरी
सर-फिरा होने से पहले सोच ले
नाम 'रौनक़' तू कमा ले अपना अब
बे-सदा होने से पहले सोच ले
As you were reading Shayari by Raunak Karn
our suggestion based on Raunak Karn
As you were reading undefined Shayari