मैं उसको अपना सब कुछ मानता था
मेरा होना भी जिसका मसअला था
मोहब्बत ख़त्म होने जा रही थी
वो मेरे साथ अब उकता रहा था
मेरी चीखें भी सुन के वो न लौटा
जो आहट तक मेरी पहचानता था
रवानी ख़ून की कम हो चुकी थी
गले मिलना ज़रूरी हो गया था
वो मुद्दत बाद मुझसे मिल रही थी
मैं उसको देखते ही रो पड़ा था
मेरे सब ज़ख़्म यूँ तो भर चुके थे
मगर वो मुझमें अब भी रह गया था
गँवा के उम्र अपनी सारी 'अरहम'
दुआ मरने की अब मैं कर रहा था
Read Full