चले आओ मुझे मिलने कभी छुपकर ज़माने से
बहुत ही थक गया हूँ मैं तुम्हें हर पल बुलाने से
करूँ कब तक तेरी बातें चराग़ों से अँधेरों से
तू कर आकर रिहाई अब मेरी इस क़ैद ख़ाने से
तुम्हें देखे बिना भी इश्क़ करते हैं तुम्हीं से हम
मुहब्बत मिट नहीं जाती किसी के दूर जाने से
कभी ख़ुद से, ही घंटों तक, तुम्हारी बात करते हैं
अकेले हो गये कितने तुम्हारे छोड़ जाने से
मुहब्बत हो अगर सच्ची कभी बूढ़ी नहीं होती
वो दिन भी लौट आएँगे तुम्हारे लौट आने से
Read Full