Avinash bharti

Top 10 of Avinash bharti

    हुक्मरान इस बात से नाशाद है
    हर किसी की क्यों ज़बाँ आज़ाद है
    Avinash bharti
    0 Likes
    ग़म ने उसकी रोटी तक है छीन ली
    खा नहीं पाता कभी वो पेट भर
    Avinash bharti
    0 Likes
    दिल तुम्हें आज भी बुलाता है
    और फिर थक के बैठ जाता है

    मैं नहीं चाहता की याद आऊँ
    याद जैसा मुझे वो आता है

    कोई वादा किसी से हो ही क्यों
    कौन वादों को अब निभाता है

    बात होती है भूलने की मगर
    कब किसे कोई भूल पाता है

    अपने ख़्वाबों को बेचकर कोई
    चार पैसे कहीं कमाता है

    बात दिल की तू दिल में रहने दे
    क्यूँ तमाशा इसे बनाता है
    Read Full
    Avinash bharti
    1 Like
    हम टूट गए यूँ तो उम्मीद रही लेकिन
    इस रात अँधेरी को इक भोर से मिलना है
    Avinash bharti
    0 Likes
    किसी की राह तो हैं देखते लेकिन
    किसी का हमसफ़र होने से डरते हैं
    Avinash bharti
    0 Likes
    तुम्हारे नाम का जीवन तुम्हारे बिन न कट जाए
    चलो तुम छोड़ जाना पर कभी यूँ ही मिला करना
    Avinash bharti
    0 Likes
    बात दिल की तू दिल में रहने दे
    क्यूँ तमाशा इसे बनाता है
    Avinash bharti
    0 Likes
    हम टूट गए यूँ तो उम्मीद रही लेकिन
    इस रात अँधेरी को इक भोर से मिलना है
    Avinash bharti
    0 Likes
    रूह तक में उतार कर तुमको
    कौन जीता है मार कर तुमको

    पाने वाला कभी न जानेगा
    कैसा लगता है हार कर तुमको
    Read Full
    Avinash bharti
    1 Like
    चले आओ मुझे मिलने कभी छुपकर ज़माने से
    बहुत ही थक गया हूँ मैं तुम्हें हर पल बुलाने से

    करूँ कब तक तेरी बातें चराग़ों से अँधेरों से
    तू कर आकर रिहाई अब मेरी इस क़ैद ख़ाने से

    तुम्हें देखे बिना भी इश्क़ करते हैं तुम्हीं से हम
    मुहब्बत मिट नहीं जाती किसी के दूर जाने से

    कभी ख़ुद से, ही घंटों तक, तुम्हारी बात करते हैं
    अकेले हो गये कितने तुम्हारे छोड़ जाने से

    मुहब्बत हो अगर सच्ची कभी बूढ़ी नहीं होती
    वो दिन भी लौट आएँगे तुम्हारे लौट आने से
    Read Full
    Avinash bharti
    2 Likes

Top 10 of Similar Writers