अलग कर दे ये दिल सीने से या फिर सर कलम कर दे
मुझे ना छोड़ ज़िदा, मार दे, मुझपे रहम कर दे
कि ऐसी ज़ीस्त भी क्या ज़ीस्त है ज़िंदा नहीं हैं हम
दिखा तू मोजिज़ा कोई, नया मेरा जनम कर दे
ख़ुदा तू किस लिए नाराज़ है, क्यों है ख़फ़ा मुझसे
बता तो दे मुझे मेरी ख़ता, रहम-ओ-करम कर दे
बड़ी नादान है दुनिया मुझे पत्थर समझती है
तू मुझसे इश़्क करके दूर सबका ये भरम कर दे
कि वहमी है बहुत ये दिल कोई भी रास न आया
इसे है डर कोई सच मे ना सच इसका वहम कर दे
ख़ुदा कर के सनम को देख ना क्या हो गया कंचन
सो चल इस बार तू अपने ख़ुदा को ही सनम कर दे
Read Full