Kanchan

Top 10 of Kanchan

    जैसे दरिया की हस्ती है पानी से
    वीराने की रौनक है वीरानी से

    ख़ामोशी में बातें हो तो बेहतर है
    ख़ामोशी सब कह देगी आसानी से

    आँखों में आँखें डालीं तो डूबोगे
    मत देखो मुझको इतनी हैरानी से

    उथला है पानी लेकिन कम मत आँको
    दरिया को आँको उसकी तुग़्यानी से

    गहरे पानी में रक्खा था दिल मैंने
    ढूँढ़ लिया उसने फिर भी आसानी से

    ज़्यादा दानाई से रिश्ते नई बनते
    उसने मेरा दिल जीता नादानी से

    पास नहीं जाना था उसके लेकिन लब
    दूर नहीं रह पाए उस पेशानी से
    Read Full
    Kanchan
    0 Likes
    उसने धुएं के साथ में यादें उड़ा दीं, भूल कर
    सिगरेट की कश में मैं भी तो जल ही रही थी साथ में
    Kanchan
    0 Likes
    अलग कर दे ये दिल सीने से या फिर सर कलम कर दे
    मुझे ना छोड़ ज़िदा, मार दे, मुझपे रहम कर दे

    कि ऐसी ज़ीस्त भी क्या ज़ीस्त है ज़िंदा नहीं हैं हम
    दिखा तू मोजिज़ा कोई, नया मेरा जनम कर दे

    ख़ुदा तू किस लिए नाराज़ है, क्यों है ख़फ़ा मुझसे
    बता तो दे मुझे मेरी ख़ता, रहम-ओ-करम कर दे

    बड़ी नादान है दुनिया मुझे पत्थर समझती है
    तू मुझसे इश़्क करके दूर सबका ये भरम कर दे

    कि वहमी है बहुत ये दिल कोई भी रास न आया
    इसे है डर कोई सच मे ना सच इसका वहम कर दे

    ख़ुदा कर के सनम को देख ना क्या हो गया कंचन
    सो चल इस बार तू अपने ख़ुदा को ही सनम कर दे
    Read Full
    Kanchan
    0 Likes
    नज़्र ख़ुद को ही करेंगे हम, नया ये साल अबकी
    ख़त्म होगा अबकी ये औरों की ख़िदमत का तमाशा
    Kanchan
    0 Likes
    नूर तो चेहरे पे अपने वो ले आई लेकिन
    आँखों मे अब भी तुम्हें टीस दिखाई देगी
    Kanchan
    0 Likes
    अच्छी ही बात है कोई ग़म-शनास नइँ है
    कोई ये जानता नइँ टूटे हुए हैं हम भी
    Kanchan
    1 Like
    हाँ आज भी आती है वहाँ इश्क़ की ख़ुशबू
    ये तेरे मेरे जिस्म जहाँ ख़ाक हुए थे
    Kanchan
    0 Likes
    देखना है अब कि कितनी दूर तक जाते हैं दोनों
    ये दो जुगनू जो बदलने निकले हैं तारों का लिक्खा
    Kanchan
    0 Likes
    लिखे लफ़्ज़ों को पढ़कर वाह कह देती है बस दुनिया
    कहाँ अब पूछता कोई किसी का हाल कैसा है
    Kanchan
    1 Like
    मैं क्या हूँ, कैसी हूँ, जानू मै भी तो ये
    कोई तो मुझपे भी मुझसे अशआर लिखे
    Kanchan
    0 Likes

Top 10 of Similar Writers